जुगसलाई से जेबीकेएसएस प्रत्याशी विमल बैठा को मिला हेलमेट छाप, कहा – हेलमेट से मिलेगी सुरक्षा
Patamda: जुगसलाई विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे पूर्व भाजपा नेता विमल बैठा को क्रमांक संख्या 12 पर हेलमेट छाप चुनाव निशान मिला है। संजय मेहता की जेबीकेएसएस पार्टी से जुड़े विमल बैठा ने कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता को हेलमेट सुरक्षा प्रदान करेगी।
उन्होंने दावा किया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी जाति, धर्म समुदाय से उन्हें भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने पिछले 10-12 वर्षों में काफी काम किया है जनता उन्हें आशीर्वाद देकर विधायक बनाएगी। वह विधायक बनकर क्षेत्र की जनता के लिए और अधिक ऊर्जा के साथ काम करेंगे। गौरतलब हो कि 2014 में भाजपा में शामिल होकर विमल बैठा ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रूप से लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद किया है और काफी लोगों की समस्याओं का समाधान भी कर चुके हैं इसलिए गांव से लेकर शहर तक उनकी अच्छी पकड़ बन चुकी है। पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे बैठा को मिल रहे समर्थन से वह काफी उत्साहित हैं। राजनीतिक जानकारों की मानें तो उनके चुनाव लड़ने से एनडीए गठबंधन के आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस को नुकसान हो सकता है।