पूर्व विधायक कुणाल का प्रयास रंग लाया, साथ बैठे रामदास सोरेन व प्रदीप बालमुचू, दूर हुए गिले शिकवे
Ghatshila : बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह झामुमो नेता कुणाल षड़ंगी का एक और प्रयास रंग लाया और सोमवार को राज्य सरकार के मंत्री सह घाटशिला से लगातार दूसरी बार महागठबंधन प्रत्याशी बने रामदास सोरेन के साथ घाटशिला के एक होटल में सहयोगी दल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. प्रदीप कुमार बालमुचू ने बैठक कर कार्यकर्ताओं के गिले शिकवे दूर किए।
मौके पर रामदास ने कहा कि झारखंड में दुबारा हेमंत सोरेन की सरकार बनने से झारखंड की दिशा और दशा बदल जाएगी। इसलिए इंडिया गठबंधन के सभी दल एकजुट होकर चुनाव में मजबूती से काम करेंगे।
इस संबंध में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन की स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया जाएगा जिससे इस विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने के लिए सहयोगी दल जमीनी स्तर पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी सहयोगी दल प्रत्याशी रामदास सोरेन की जीत के लिए लग जाएं।
पूर्व राजसभा सदस्य डॉ प्रदीप कुमार बालमुचू से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गठबंधन ऊपरी स्तर पर पूरी तरह ठीक है निचले स्तर पर थोड़ी बहुत कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी जिसे मिल बैठकर तीन प्रखंड के कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी रामदास सोरेन को विधायक ही नहीं बनाना बल्कि उनका मंत्री बनना तय है मंत्री बनने से क्षेत्र का उत्तरोत्तर विकास होगा। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, कांग्रेस नेता मानस दास, तापस चटर्जी सहित काफी संख्या में झामुमो एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी को कोल्हान में इंडिया गठबंधन में समन्वय स्थापित करते हुए 2019 के चुनाव परिणाम को दोहराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके बाद लगातार उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। फिलहाल घाटशिला के प्रत्याशी रामदास सोरेन को इस बैठक के बाद बड़ी राहत मिलने की संभावना है।