सीएम हेमंत सोरेन ने बोड़ाम के भूला में मंगल कालिंदी के पक्ष में की जनसभा, कहा – फिर सरकार बनाएं, हर परिवार को साल में देंगे 1 लाख
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के भूला स्थित हाई स्कूल मैदान में बुधवार को जुगसलाई के झामुमो प्रत्याशी सह विधायक मंगल कालिंदी के पक्ष में भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने गांव और गरीबों के लिए काफी कार्य किए हैं। राज्य में फिर से सरकार बनी तो हर परिवार को प्रति वर्ष एक लाख रुपए देंगे ताकि उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि अगर आपलोग हमें और 5 वर्ष देते हैं तो आप लोगों को इतना सशक्त बना देंगे कि अपने परिवार चलाने के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी। मंगल कालिंदी को फिर से जिताएं ताकि बची हुई समस्याओं का समाधान हो सके।
हेमंत सोरेन ने कहा कि 5 साल के अंदर कोराना काल देखा, विपक्षी की साजिश देखा, फिर भी गांव के लोगों को मजबूत करने के लिए हर वो काम किया जो यहां की जरूरत है। कहा कि आपके बोझ को मैंने अपने कंधे पर लेने का काम किया, सभी बूढ़े बुजुर्गों को पेंशन देने के लिए कानून बनाया। उन्होंने लोगों से पूछा कि बिजली बिल माफ, मुफ्त में 200 यूनिट बिजली व केसीसी ऋण माफ योजना का लाभ मिला या नहीं? जवाब में उपस्थित लोगों द्वारा हां कहने पर कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अभी 1-1 हजार रुपए दे रहे हैं दिसंबर से ढाई हजार की राशि मिलेगी। जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेएलकेएम नेता बाबलू रुहिदास, पूर्व झाविमो प्रत्याशी विशाल दास, आजसू नेता सनत बेसरा के अलावा विभिन्न दलों से जुड़े माणिक महतो, परेश सिंह, कृष्ण महतो, विवेक रजक, मानसिंह मुर्मू, मुखिया मिनती टुडू सहित दर्जनों लोगों को झामुमो का पट्टा पहनाकर शामिल कराया।
मौके पर विधायक मंगल कालिंदी, पटमदा के जिला परिषद सदस्य खगेन महतो, बोड़ाम की जिला परिषद सदस्य गीतांजलि महतो, कांग्रेस नेता किशनलाल महतो, मनोज महतो, झामुमो नेता माणिक मल्लिक, सुभाष कर्मकार, चंद्रशेखर टुडू, कालीपद महतो, काजल सिंह, दीपांकर महतो, छुटुलाल हांसदा, विनय मंडल, रूपनारायण मोदक, सुकुमार बेसरा, विद्याधर गोराई, शिवशंकर महतो, श्यामापद रजक, श्यामसुंदर सिंह, सिजेन हेंब्रम व विश्वनाथ हांसदा आदि उपस्थित थे।