दिन रात आपकी सेवा में तत्पर रहने वाले मंगल भैया को 2019 की भांति फिर एक बार जिताएं : कल्पना सोरेन
पटमदा के गोबरघुसी में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मंगल कालिंदी के समर्थन में चुनावी सभा आयोजित
Patamda: 2019 में आपने झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी को जिताकर राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। आपकी सेवा में दिन रात तत्पर रहने वाले मंगल भैया को फिर एक बार जिताएं और राज्य में एक ही नारा हेमंत दुबारा को चरितार्थ करें। यह बातें शनिवार को जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पटमदा के गोबरघुसी स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल मैदान में दोपहर करीब 3 बजे हेलिकॉप्टर से पहुंची गांडेय की झामुमो विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहीं।
उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंची हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में सरकार बनने के बाद 2 साल कोविड में चला गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जान माल को सुरक्षित करने का काम किया। इसके बाद सर्वजन पेंशन योजना के तहत कानून बनाकर 48 लाख लोगों बुजुर्गों व विधवाओं को पेंशन देने का काम किया और अभी तक अक्टूबर की राशि सभी के खाते में जा चुकी हैं। करीब 25 लाख लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया। लाखों लोगों को हरा राशन कार्ड दिया जिससे डबल इंजन सरकार की तरह भूख से किसी की मौत न हो। छात्राओं को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया ताकि उनकी पढ़ाई में गरीबी बाधक न बने। राज्य के गरीब बच्चों को भी निजी स्कूलों की भांति पढ़ाई का मौका मिले इसके लिए सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया। महाजनों से कर्ज लेकर खेती करने को मजबूर किसान भाई बहनों के 2 लाख रुपए तक का केसीसी ऋण को माफ किया। बिजली के बकाए बिल को माफ कर दिया और मुफ्त में 200 यूनिट बिजली की सुविधा दी गई। कल्पना ने कहा कि महंगाई का बोझ हमें केंद्र सरकार देती है इसलिए मां बहनों के पास एक पैसा बचता नहीं था। 24 वर्षों पूर्व किसी ने महिलाओं के हित में नहीं सोचा बल्कि आपके बेटा और भाई हेमंत सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लागू करते हुए प्रतिमाह एक – एक हजार की राशि 57 लाख महिलाओं के खाते में भेजने का काम किया। अभी तक 3 से 4 किस्त की राशि जा चुकी है और दिसंबर से यह राशि प्रतिमाह ढाई हजार रुपए होने वाली है। यह हमारे माताओं बहनों को मजबूती दिलाने के लिए है। आज एक मां समर्पित रहती हैं अपने कोख में पल रही शिशु की सुरक्षा के लिए और आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आपके बेटे व भाई बनकर हेमंत सोरेन ले रहे हैं। इसलिए आगामी 13 तारीख को 1 नंबर पर तीर धनुष छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से मंगल कालिंदी को जिताएं। यह आपका वह बेटा है जो अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीता है। दूसरी बार विधायक बनने पर ईमानदारी के साथ आपकी सेवा करेंगे और बुलंदी के साथ आपकी आवाज को विधानसभा में उठाएंगे। आपके लिए अगर कोई खड़ा है तो हेमंत सोरेन खड़ा है जो डरने वाले नहीं हैं, दिशाेम गुरु शिबू सोरेन का बेटा है। उन्होंने एनडीए गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी भाषा, संस्कृति व सभ्यता किसी से छिपी नहीं है जबकि बाहर से आने वाले नेता लोगों को बरगलाने का काम करते हैं। आपका विकास सिर्फ और सिर्फ अबुआ सरकार ही कर सकती है। भाजपा की सरकार में पिछड़ों का आरक्षण 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया था जिसमें विधानसभा से पारित करके दुबारा पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए केंद्र को भेजा। यहां आजसू के लोग हों या भाजपा के, जब आरक्षण की बात आती है तब इनमें हिम्मत नहीं साथ खड़ा होने की। केंद्र सरकार से राज्य के बकाए रॉयल्टी चार्ज 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए की मांग करने पर मुख्यमंत्री को झूठे केस में जेल भेज दिया गया।
इससे पहले स्थानीय विधायक सह झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने कहा कि राज्य का विकास सिर्फ हेमंत सोरेन ही कर सकते हैं जो जनता की हर दुख तकलीफ में खड़ा रहते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें फिर से सेवा करने का एक मौका दें बाकी बचे कामों को पूरा किया जाएगा। मौके पर पूर्व विधायक सह झामुमो नेता लक्ष्मण टुडू, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष पिंटू दत्ता, युवा नेता सुभाष कर्मकार, टीएमसी नेत्री सह बंगाल की जिला पार्षद अंजना महतो, जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो व गीतांजलि महतो, विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, माणिक महतो, प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, कालीपद महतो, आनंदमय महतो, भक्तरंजन भूमिज, सनत बेसरा, विशाल रूहिदास, बाबलू रूहिदास, सुधीर चंद्र माझी, नवधन हांसदा, सिजेन हेंब्रम, कांग्रेस नेता मृत्युंजय महतो, विश्वामित्र दास व आप नेता मनसा राम पावरी आदि मौजूद थे।