पटमदा के बांगुड़दा में साढ़े 12 बजे तक 73 प्रतिशत मतदान, बूथ के बाहर सन्नाटा
Patamda: जुगसलाई विधानसभा सीट के ग्रामीण क्षेत्रों पटमदा व बोड़ाम प्रखंड में सुबह से ही सभी बूथों में मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। यही वजह है कि कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांगुड़दा के चार बूथों में से 73 बूथ संख्या पर दोपहर साढ़े 12 बजे तक 73 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जबकि बूथ संख्या 72 में 63 प्रतिशत, 70 में 52 जबकि 71 में 49 प्रतिशत मतदान हुआ है।
यहां निरीक्षण को पहुंचे पटमदा के अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी राजेंद्र कुमार दास को मतदान की गति धीमी होने की वजह बताई गई तो उन्हें तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि ससमय मतदान का काम सही तरीके से संपन्न हो सके।
*#Poll % Update @01:00 PM*
*विधानसभा निर्वाचन 2024*
*Approximate Voter Turnout- 44.88%*
—————————-
*विधानसभावार*
*44- बहरागोड़ा- 53.86*
*45- घाटशिला- 53.87*
*46- पोटका- 47.27*
*47- जुगसलाई- 47.70*
*48- जमशेदपुर पूर्वी- 36.92*
*49- जमशेदपुर पश्चिम- 35.93*