डुमरिया में पंचायत स्तरीय आदिम जनजाति सबर विकास संगठन का गठन
Dumaria: डुमरिया प्रखंड के आस्ताकोवाली पंचायत अंतर्गत ग्राम चिंगड़ा में शुक्रवार को सबर प्रधान राजा सबर की अध्यक्षता में आदिम जनजाति सबर विकास संगठन और ग्राम स्वशासन अभियान के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत स्तरीय सबर समुदाय का बैठक आयोजित हुई। जिसमें विलुप्त हो रहे सबर समुदाय, सबर समुदाय की परम्परा, रीति-रिवाज, प्रथा, कला संस्कृति को कैसे बचाए इसके साथ साथ नशामुक्त, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, सरकारी योजनाओं पर चर्चा किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से पंचायत स्तरीय आदिम जनजाति सबर विकास संगठन बनाया गया। जिसमें अध्यक्ष सालखु सबर, सचिव गुलाबी सबर और कोषाध्यक्ष गंभीर सबर को सर्वसहमति से चयन किया गया। पंचायत स्तरीय संगठन सबर समुदाय को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए अपनी समुदाय को जागरूक करेगा। इस बैठक में ग्राम स्वशासन अभियान से अमित मार्डी, प्रधान मुर्मू, पितांबर टुडू, राजीव लोहार, जोसेफ कुमार मार्डी प्रखंड स्तरीय आदिम जनजाति सबर विकास संगठन से भीमो सबर, सुकनाथ सबर, माधु सबर, मगड़ु सबर, बनमाली सबर और आस्ताकोवाली पंचायत के ग्राम आस्ताकोवाली, भागाबेड़ा, चाईडीहा, चिंगड़ा, कालियाम और चाकड़ी से सबर समुदाय के लोग बैठक में उपस्थित थे।