पटमदा में अज्ञात टेम्पो के धक्के से युवक की मौत
Patamda: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत जाल्ला गांव के समीप शुक्रवार की देर रात हुई सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई। घटनास्थल जाल्ला गांव और बेंझाम टोला के बीच है। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक कार्तिक चंद्र महतो (36 वर्ष) पटमदा के खेरुआ टोला काशियागोड़ा का निवासी था। सूचना पाकर शनिवार की सुबह साढ़े 7 बजे पहुंची पटमदा पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
मृतक के भाई सुकुमार महतो ने बताया कि बड़ा भाई कार्तिक शुक्रवार की शाम को अपने घर से पैदल ही अपनी ससुराल जाने के लिए निकला था और देर रात तक ससुराल नहीं पहुंचा था। सुबह में किसी ने सूचना दी कि जा गांव के पास उसका शव पड़ा हुआ है। बताते हैं कि दुर्घटना में शामिल अज्ञात टेम्पो को उसके चालक ने घटना के बाद लेकर फरार हो गया है और टक्कर जोरदार होने की वजह से घटनास्थल पर शीशा समेत कई सामान टूटकर गिरा हुआ था। पुलिस ने टेम्पो से गिरा पार्ट्स आदि को जब्त कर लिया है। मृतक के घर में पत्नी के अलावा दो छोटे छोटे बेटे हैं। करीब 15 दिनों पूर्व उनके पिता का देहांत हो चुका है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।