अगहन अमावस्या के मौके पर डायरिया प्रभावित काशीडीह समेत कई गांवों में हुई मां काली की पूजा
कुलटांड़ में स्थापित मां काली की प्रतिमा
Patamda: अगहन अमावस्या के मौके पर शनिवार को पटमदा की महुलबना पंचायत के काशीडीह टोला में करीब 70 परिवार के लोगों ने मां काली की पूजा-अर्चना की। इस संबंध में गांव के शांतिराम महतो ने बताया कि पिछले महीने गांव में डायरिया फैलने के कारण अधिकांश परिवारों के लोग पूजा नहीं कर पाए थे इसलिए उसी वक्त गांव में निर्णय लिया गया था कि अगहन अमावस्या पर पूजा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार को गोराया (बैलों का चूमावन व पूजा) कार्यक्रम होगा और उसके बाद लोग मुर्गे की बलि चढ़ाएंगे।
वहीं कुमीर गांव में भी हिन्दोया गोत्र से जुड़े परिवारों ने तुलसी मंदिर में मां काली की पूजा की। जबकि गांव में ओंकारनाथ महापात्र के घर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। इसके अलावा लावा पंचायत के कुलटांड़ स्थित श्री श्री शिव शक्ति पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में मौजूद कालीबाड़ी में शनि अमावस्या के मौके पर घट स्थापना के साथ ही मां काली की पूजा, मंगल आरती, भोग वितरण एवं संध्या आरती का आयोजन हुआ। इसमें पुजारी जम्मू वाले बाबा, ग्राम प्रधान चंदन सिंह, शरत सिंह सरदार समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।