पटमदा इंटर कॉलेज के जमींदाता बिरिंची महतो की माता का निधन, शोक की लहर
भादूवाला महतो (फाइल फोटो)
Patamda: पटमदा इंटर कॉलेज जाल्ला के जमींदाता बिरिंची महतो की माता भादूवाला महतो का गुरुवार की शाम करीब 7 बजे 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्हें पिछले करीब एक सप्ताह पूर्व लकवा मार दिया था और घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। उनके आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।
शुक्रवार की सुबह उनका अंतिम दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे और सुबह 9 बजे उनकी शवयात्रा निकाली गई। वह अपने पीछे एकमात्र पुत्र बिरिंची महतो, पुत्रवधु व दो पोता समेत भरा पूरा संसार छोड़ गईं। गांव में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।