ऋण माफी के बावजूद बैंक से मिल रहा नोटिस, जिला पार्षद खगेन महतो ने बीडीओ से की शिकायत
शुक्रवार को बीडीओ से शिकायत करते पार्षद खगेन चंद्र महतो।
Patamda : पटमदा-02 के जिला परिषद सदस्य खगेन चंद्र महतो ने शुक्रवार को पटमदा बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग से कार्यालय में मुलाकात कर शिकायत करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा केसीसी ऋण माफी योजना के तहत किसानों का ऋण माफी किए जाने के बावजूद बैंक ऑफ इंडिया काटिन शाखा प्रबंधक के द्वारा लाभुकों को नोटिस भेजा गया है। इसके कारण किसानों में भ्रम की स्थिति है। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया पटमदा व काटिन शाखा में केवाइसी फार्म भरने के लिए ग्राहकों की लंबी कतार लगती हैं। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इस मामले में बीडीओ से समाधान करने की मांग की। इसके अलावा क्षेत्र में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
पार्षद ने बताया कि बीडीओ से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए आग्रह किया गया है। मौके पर उनके साथ बिंदु वाला महतो, मनसाराम पावरी व दिलीप कुमार महतो आदि उपस्थित थे।