बोड़ाम के मुकरूडीह में लगी लाइट खराब, पूर्व पार्षद स्वपन ने बीडीओ से की बात
रविवार को मुकरूडीह मोड़ पर ग्रामीणों के साथ चर्चा करते स्वपन महतो।
Patamda: बोड़ाम के पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो ने रविवार को मुकरूडीह मोड़ शहीद निर्मल महतो चौक पर ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए समस्याओं की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा पूर्व पार्षद को 14वें वित्त आयोग पंचायत निधि से लगवाई गई स्ट्रीट लाइटों के खराब होने व 2जी नेटवर्क के कारण पीडीएस दुकानों में कार्डधारकों को राशन के उठाव में हो रही समस्याओं की जानकारी दी गई।
इसके बाद पूर्व पार्षद ने बीडीओ किकू महतो से दूरभाष पर बात करते हुए कहा कि बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न गांवों में लगी अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब हो चुकी हैं जिससे लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। उन्होंने पीडीएस दुकानों की समस्याओं के समाधान की भी मांग की। बीडीओ ने बताया कि खराब लाइटों की मरम्मत हेतु प्रयास किया जाएगा जबकि पीडीएस दुकान के ई -पॉश मशीनों में नेटवर्क की समस्या को दूर करने को लेकर जिले के उपायुक्त को अवगत कराया जा चुका है। उसका समाधान जिलास्तर से ही संभव है। मौके पर मुख्य रूप से बिपुल महतो, प्रकाश महतो, मधु महतो, बुद्धेश्वर महतो, कालीचरण महतो, सुफल महतो व माझीलाल महतो आदि मौजूद थे।