एसएस प्लस टू हाई स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस
सोमवार को पटमदा के एसएस प्लस टू हाई स्कूल में कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षक व अन्य।
Patamda: सोमवार को एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। मौके पर स्कूल के प्राचार्य व गणित विषय के स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक डॉ. मिथिलेश कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि भारत में हर साल 22 दिसंबर को गणित दिवस महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। गणित के क्षेत्र में रामानुजन के योगदान को सम्मानित करने और गणित के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु के इरोड में हुआ था। उन्होंने अपने जीवनकाल में गणित के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए। जिनमें से संख्या सिद्धांत, गणितीय विश्लेषण, पार्टीशन सिद्धांत कुछ प्रमुख हैं। भारत सरकार ने 2012 को राष्ट्रीय गणित वर्ष के रूप में घोषित किया था। इस दिवस को मनाने के लिए, विभिन्न स्कूलों और विश्वविद्यालयों में गणित संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रमों से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में गणित विषय के प्रति अभिरुचि बढ़ाने एवं दैनिक जीवन में गणित के अनुप्रयोग को समझने में मदद मिलेगी।
मौके पर गणित शिक्षक श्रीमंत प्रमाणिक, कौशलेंद्र कुमार सिंह, सुबोध प्रसाद सिंह, राशिद नेसार, हेमंती सिंह व नेहा सिंह के अलावा काफी संख्या में छात्र – छात्राएं मौजूद थे।