टीम पीएसएफ के एसडीपी रक्तदान का आंकड़ा हुआ 1200 पार, पूर्व सैनिक कन्हैया ने कोलकाता में अर्ष नन्दन के लिए किया रक्तदान
Jamshedpur: टीम पीएसएफ निरंतर एक बड़ा एसडीपी रक्तदान अभियान चला रहा है। अभी दूसरे राज्य में भी इस अभियान को बढ़ाते हुए जमशेदपुर निवासी अर्ष नन्दन के लिए कोलकाता टाटा मेडिकल सेंटर में पूर्व सैनिक कन्हैया कुमार शर्मा ने एसडीपी रक्तदान किया। शर्मा एक सेवानिवृत्त भारतीय जवान के साथ – साथ टीम पीएसएफ के सदस्य भी हैं। वह कारगिल युद्ध में भी भारत देश के लिए अपना कर्तव्य निभाया।
इस संबंध में टीम पीएसएफ के अरिजीत सरकार ने बताया कि रविवार को टीम पीएसएफ की पहल पर कोलकाता टाटा मेडिकल सेंटर में अपना एसडीपी रक्तदान कर फिर से एक जांबाज की तरह अपना सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया। कन्हैया के इसी रक्तदान के जरिए टीम पीएसएफ ने एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में 1200 का आंकड़ा को पार किया। टीम पीएसएफ ऐसे योद्धा को सलाम करता है।