चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से टकराई, कार क्षतिग्रस्त
बराभूम-बांदोवान मुख्य सड़क से करीब 100 फीट दूर खेत में मौजूद क्षतिग्रस्त कार।
Patamda: मंगलवार की दोपहर को कमलपुर थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुघर्टना में एक कार पर सवार लोग बाल -बाल बच गए। घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि कार पश्चिम बंगाल से काटिन की ओर जा रही थी। कुमीर गांव स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास टर्निंग प्वाइंट पर उक्त घटना हुई।
राखडीह स्थित बॉर्डर पार करने के बाद तेज रफ्तार वैगन आर कार जैसे ही ढलान पर उतरी चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल (रेल पोल) से टकराते हुए एक खेत में जा घुसी। इस घटना में कार पर सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। सूचना पाकर पहुंचे कमलपुर थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी ली और घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल भेजने में मदद की। घटना के बाद डरे-सहमे लोगों को थाना प्रभारी ने किसी प्रकार का कोई केस नहीं होने का भरोसा दिलाया।
थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना दोपहर करीब एक बजे की है। कार पर सवार लोग कोलकाता से पुरुलिया जा रहे थे और उसमें चार महिलाओं समेत 6 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि चालक के नींद में होने की वजह से यह दुर्घटना हुई। इस घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने लोगों से कहा गया कि चिंता करने की जरूरत नहीं है उन लोग पहले अपना इलाज कराएं फिर गाड़ी को ले जाएं। हालांकि इस घटना में बिजली विभाग को नुकसान होने की खबर है क्योंकि दो खंभे के बीच 11 हजार वोल्ट का तार और इंसुलेटर खराब हो जाने से बिजली की आपूर्ति कुछ घंटे के लिए बाधित रही।