कृषि उपकरणों में किसानों को 5 साल तक मेंटेनेंस की सुविधा हेतु करेंगे पहल: विशेष सचिव
किसान गोष्ठी में 3 किसानों को रोटरी टीलर, 9 को पंपसेट व 1 को मिला रोटावेटर
Patamda: पूर्वी सिंहभूम जिला कृषि कार्यालय की ओर से मंगलवार को पटमदा के रांगाटांड़ में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर अनुदानित दर पर 3 किसानों को रोटरी टीलर मशीन, 9 किसानों को मोटर पंप व 1 किसान को रोटावेटर के अलावा कई किसानों को सुकर व खाद बीज आदि का वितरण किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कृषि एवं पशुपालन विभाग के विशेष सचिव गोपालजी तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली कृषि उपकरणों में 5 साल तक मेंटेनेंस की सुविधा भी किसानों को मिले इसके लिए वे पहल करेंगे। कहा कि अगर मेंटेनेंस की सुविधा नहीं मिलेगी तो खराब होने की स्थिति में लोग कहां जाएंगे। उन्होंने उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुआ व आत्मा के उप निदेशक गीता कुमारी को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों से उनकी जरूरतों के बारे में पूछा और कहा कि आपको भी आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से लाभ देने के लिए काम किया जा रहा है, आपकी जागरूकता से ही यह सफल और सुधार हो सकता है। विशेष सचिव ने कहा कि रासायनिक खाद का उपयोग कम करने व तकनीक का उपयोग करते हुए जैविक खाद का इस्तेमाल करें। इससे आपके साथ-साथ धरती मां का स्वास्थ्य भी सही रहेगा। उन्होंने कहा कि समय- समय पर मिट्टी जांच भी जरूरी है। मौके पर कई किसानों के बीच मिट्टी जांच का प्रमाण पत्र भी सौंपा गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएओ विवेक बिरुआ, डीएचओ डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डीएससीओ कांचन कुमारी, एससीओ रेयाज अंसारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी अलका पन्ना, अंचलाधिकारी राजेंद्र कुमार दास, आत्मा परियोजना की उप निदेशक गीता कुमारी, बीएचओ डॉ. अंबुज कुमार आदि मौजूद थे। इस संबंध में डीलर अरविंद इंटरप्राइजेज की ओर से बताया गया कि 24,100 का पंपसेट 8500 में जबकि 55 हजार का रोटरी टीलर 20 हजार में किसानों को दिया गया।