कृषि विभाग के खिलाफ पटमदा के विधायक प्रतिनिधि करेंगे मंत्री से शिकायत, जानें क्यों ….
चंद्रशेखर टुडू (फाइल फोटो)।
Patamda: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पटमदा प्रखंड के रांगाटांड़ में मंगलवार को कृषि एवं पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित किसान गोष्ठी कार्यक्रम की सूचना स्थानीय विधायक को नहीं दिए जाने पर उनके प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने कड़ी नाराजगी जताई है।
उन्होंने इसके आयोजक पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब कृषि एवं पशुपालन व सहकारिता विभाग के सचिव का कार्यक्रम पूर्व से तय था तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों को क्यों नहीं आमंत्रित किया गया ? यह सरासर जनप्रतिनिधि का अपमान है और वैसी स्थिति में जब सरकारी परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा हो। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत विभागीय मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से की जाएगी और इसके जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।