पटमदा के लोवाडीह में निर्मल महतो की मूर्ति का अनावरण
Patamda: शहीद स्मारक समिति द्वारा पटमदा के लोवाडीह में वीर शहीद निर्मल महतो की मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इससे काटिन चौक से बेलटांड़ चौक होते हुए लोवाडीह तक बाइक रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ों झाड़खंडी लोग शामिल हुए। मूर्ति अनावरण के पश्चात लड्डू का वितरण किया गया।
इस अवसर पर पटमदा डिग्री कॉलेज, जाल्ला के कुड़माली भाषा के व्याख्याता भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि शहीद निर्मल महतो के विचारों पर अमल करते हुए झाड़खंडी हित के लिए काम करना है। इसके साथ उन्होंने निर्मल महतो की याद में झूमर गान तथा टुसू गान प्रस्तुत किए। शहीद स्मारक समिति के सदस्य विश्वनाथ महतो ने कहा कि प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ निर्मल जयंती के अवसर पर समिति की ओर से यहां कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, ताकि उनके विचार सबके दिलों में जिंदा रह सके। उनकी कुर्बानी को जाया नहीं होने देंगे। शहीदों के सपनों का झाड़खंड हमें अभी तक नहीं मिला है। तमाम पार्टियां अपना राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए शहीदों के नामों का दुरुपयोग करते आ रही हैं। कोई भी पार्टी नहीं चाहती है कि झाड़खंडियों में एकता बना रहे। उन्होंने समस्त झाड़खंडवासियों से अपील किया कि शहीदों के सपनों का झाड़खंड बनाने के लिए हमें एक साथ मिलकर संघर्ष करना है। कार्यक्रम में युवाओं के साथ–साथ ढेर सारे बच्चे एवं बुजुर्ग महिला पुरुष भी उपस्थित रहे।
मूर्ति का अनावरण जमीनदाता पूर्ण चंद्र महतो, विनय महतो एवं भुवनेश्वर कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर दुर्योधन महतो, शंकर, तपन महतो, खगेन चंद्र महतो, प्रबोध महतो, दीपक मुर्मू , मूर्तिकार छत्रवीर सिंह, जयराम महतो, सुधांशु बानूआर, माणिक चंद्र बेसरा, कृतिवास महतो, चंदन महतो, उत्तम महतो, गुरुपद मांडी, सुभाष, गोपाल गोराई, धीरेन, दीपक महतो, हितु, गोराचांद, चरण, अशोक गुप्ता, संजीव कुमार, गौतम, ललित, जयदेव, सुखदेव हेम्ब्रम, विकास, लालमोहन, कृष्णपद, विश्वनाथ व झाबुलाल महतो आदि शामिल थे।