ब्रेकिंग न्यूज: झामुमो ने की बड़ी कार्रवाई, ईचागढ़ विस क्षेत्र के 3 समेत कोल्हान के 5 नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित
Chandil : झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने गुरुवार को पार्टी विरोधी कार्योे में लिप्त रहने की वजह से ईचागढ़ विधानसभा kshetr के 3 समेत कोल्हान प्रमंडल के 5 नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
नेताओं में रूद्र प्रताप महतो (केंद्रीय सदस्य), गोपाल महतो (केंद्रीय सदस्य), मो0 मुरतेज अंसारी (जिला उपाध्यक्ष, सरायकेला-खरसावां), बुद्धेश्वर मार्डी (जिला सचिव, सरायकेला-खरसावां), तरूण दे (पूर्व केंद्रीय सदस्य) शामिल हैं। विनोद पांडेय द्वारा जारी कार्यालय आदेश में बताया गया है कि विभिन्न जनसंवाद माध्यमों, सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्मों तथा सरायकेला-खरसावां जिला समिति के वरिष्ठ नेताओं से प्राप्त सूचना तथा उपलब्ध कराये गये साक्ष्यों के आधार पर सभी 6 नेताओं के द्वारा पार्टी के गरिमामयी पद पर रहते हुए पार्टी के दिशा-निर्देश एवं पार्टी नेतृत्व के द्वारा लिए गए निर्णय के विपरीत कार्य करने तथा पार्टी की छवि धुमिल करने का आरोप प्रमाणित होता है।