पटमदा में विधायक प्रतिनिधि ने किया 2 करोड़ की सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास, कहा: क्षेत्र की सभी सड़कें होंगी दुरुस्त
Patamda : पटमदा प्रखंड की गोबरघुसी पंचायत अंतर्गत बूढ़ीगोड़ा हाटतोला में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से स्वीकृत पथ निर्माण योजना का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने नारियल फोड़कर किया। बूढ़ीगोड़ा से सारी गांव तक 1.9 किमी सड़क का निर्माण कार्य 2 करोड़ की लागत से इंडियन ट्रेडर्स चाईबासा की ओर से किया जाना है।
विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के प्रयास से आजादी के बाद पहली बार इस गांव में सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। इस दौरान लालू सबर के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा करीब डेढ़ किमी सड़क निर्माण की मांग को लेकर विधायक प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी सड़कें दुरुस्त की जाएंगी। उन्होंने संवेदक को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा।
शिलान्यास के मौके पर जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, भाजपा मंडल अध्यक्ष बासुदेव मंडल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, पसंस चंदन सिंह, जेई शिशिर कुमार, खगेंद्र नाथ सिंह, कृष्णा तंतुबाई, माणिक महतो, सुफल टुडू आदि मौजूद थे।