गुड़ाबांदा में 35 हजार सीएफटी बालू का अवैध भंडारण जब्त, अज्ञात पर प्राथमिकी
अवैध रूप से भंडारण किए गए बालू का निरीक्षण करते खनन विभाग के अधिकारी।
Gurabanda: पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड में बालू का अवैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। बालू के अवैध कारोबारी प्रशासन की सख्ती के बावजूद धड़ल्ले से कारोबार कर रहे हैं। शनिवार को खनन विभाग के इंस्पेक्टर अरविंद उरांव ने पुलिस के साथ स्वर्णरेखा नदी घाट पर छापेमारी की।
इस दौरान पुनसिया घाट में बालू का अवैध भंडारण पाया गया। खनन विभाग के इंस्पेक्टर के बयान पर गुड़ाबांदा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ उप खनिज के अवैध भंडारण का केस दर्ज किया गया है। लगभग 35 हजार सीएफटी बालू का भंडारण किया गया था। जिसे रात में अन्यत्र भेजा जाना था। जब्त बालू को ग्राम प्रधान के जिम्मे रखा गया है।