ससुराल आए बंगाल के युवक की पटमदा में पीट-पीटकर हत्या का आरोप, चार गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
Patamda: पश्चिम बंगाल के बलरामपुर थाना क्षेत्र के केरूआ गांव निवासी युवक सुभाष सहिस (40) की पटमदा के सुंदरपुर स्थित ससुराल में पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने इसके सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पटमदा थाना में मृतक सुभाष के 19 वर्षीय पुत्र संजू सहिस (पहली पत्नी के बेटे) के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सुभाष सहिस (फाइल फोटो)।
दर्ज प्राथमिकी में घटना 26 दिसंबर की रात करीब 8 बजे की बताई गई है। संजू का आरोप है कि उसके पिता की हत्या उसकी सौतेली मां अंजना सहिस व उसकी बड़ी बहन चंदना सहिस, पिता कालू सहिस व भाई आनंद सहिस ने मिलकर मारपीट करते हुए कर दी है। उसके बाद चारों आरोपी ने मिलकर शव को 27 दिसंबर को बंगाल के केरूआ गांव पहुंचाया था। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पूछताछ करने पर उन्हें जानकारी दी गई कि उसके पिता सुभाष सहिस ने गांव में स्थित एक कटहल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शक होने पर संजू के चचेरे भाई अर्जुन सहिस ने इसकी सूचना बलरामपुर थाना को दी। फिर बलरामपुर पुलिस से पटमदा थाना को जानकारी दिए जाने के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जबकि घटना के आरोपी कालू सहिस, आनंद सहिस, अंजना सहिस व चंदना सहिस को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में पटमदा डीएसपी वचन देव कुजूर ने बताया कि एक युवक जो अपने रिश्तेदार की शादी में आया था उसकी हत्या करने के आरोप है। आरोपियों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि घटना गुरुवार की रात करीब 8 बजे की है। मृतक की पत्नी अंजना ने बताया कि घटना के पूर्व उसका पति सुभाष शराब के नशे में घर आया था। इसके बाद एक कमरे में बैठकर मोबाइल फोन चला रही उसकी बड़ी बहन चंदना (दिव्यांग व अविवाहित) से छेड़खानी करने लगा। गुस्से में आकर चंदना ने घर के बाहर रखे सब्जी काटने वाला बैठी से सुभाष के सिर पर वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। फिर उसके पिता कालू सहिस ने गांव के किसी कंपाउंडर से दर्द की दवा लाकर खिला दिया। देर रात वह घर से कब निकला किसी को पता नहीं चला और सुबह में उसका शव एक कटहल के पेड़ पर झूलता हुआ पाया गया। पत्नी के अनुसार हो सकता है कि नशा उतरने के बाद आत्मग्लानि में उसने आत्महत्या का कदम उठाया होगा। हालांकि घरवालों ने इसकी सूचना न तो ग्राम प्रधान या मुखिया को दी और न ही पुलिस को दिया इसलिए यह जांच का विषय है कि घटना कैसे हुई? इस संबंध में आनंद सहिस ने पुलिस को बताया कि घटना की रात वह डिमना में था सुबह में उसे सूचना मिली तो वह घर लौटा। बताते हैं कि मृतक की पहली पत्नी (दिवंगत) से दो बेटे हैं जबकि दूसरी पत्नी अंजना से एक बेटा व एक बेटी है।