एसडीएम ने किया लावजोड़ा पीएचसी का निरीक्षण, सुविधाएं बढ़ने की उम्मीद
पीएचसी का निरीक्षण करतीं एसडीएम
Patamda: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर शनिवार को धालभूम की अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने बोड़ाम प्रखंड की भूला पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभुकों से मिलकर सरकारी योजनाओं का किस प्रकार मिल रहा है, इसकी भी जानकारी ली।
लावजोड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ड्यूटी में मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सौरव मल्लिक से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि यहां वे ही एकमात्र चिकित्सक के रूप में पदस्थापित हैं और उन्हें सदर अस्पताल एवं पटमदा सीएचसी में भी ड्यूटी करना पड़ता है। इसलिए सप्ताह में मात्र 2 से 3 दिन ही ओपीडी कर पाते हैं। यहां एम्बुलेंस सेवा, पैथोलॉजिकल लैब व लेबर रूम की सुविधा नहीं है। इसके अलावा मुख्य सड़क से अस्पताल तक पहुंच पथ भी नहीं है। इस दौरान एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने आश्वासन देते हुए कहा कि यहां सुविधाएं बढ़ाने हेतु इसकी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी। दौरे के क्रम में उनके साथ बीडीओ किकू महतो व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।