Gurabanda: गुड़ाबांदा प्रखंड के सिंहपुरा पंचायत अंतर्गत फुलकूटा मे हाथी के हमले से क्षतिग्रस्त घर के मालिक धुनू हांसदा को जिला पार्षद शिवनाथ मांडी ने सहयोग किया। गुरुवार को पीड़ित धुनू हांसदा के घर जाकर क्षति का जायजा लिया। तिरपाल दिया व बीट के वनकर्मी अभिलाष महतो को जल्द क्षतिपूर्ति देने के लिए आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया। साथ ही वन विभाग की ओर से हाथियों को भगाने के लिए पटाखे आदि दिलाया।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
विदित हो कि 31 दिसंबर की रात को जंगली हाथी ने फुलकूटा के धुनू हांसदा के मिट्टी के घर को तोड़कर घर में रखे अनाज को खा लिया था। इस दौरान वन विभाग के कर्मी अभिलाष महतो भी उपस्थित थे।