बांकादा-गागीबुरू में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, टॉस के माध्यम से हुआ फाइनल मैच का निर्णय
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के बांकादा- गागीबुरू फुटबॉल मैदान में गुरुवार को बांकादा फुटबॉल टीम की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 16 टीमों के बीच आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीटीएसी जोबा और डांगडुंग फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। निर्धारित समय और पेनाल्टी शूट आउट में दोनों ही टीमें बराबरी पर रही। टॉस के माध्यम से बीटीएसी जोबा विजेता बनी।
विजेता टीम को 20 किलोग्राम पोल्ट्री, उप विजेता डांगडुंग फुटबॉल टीम को 15 किलोग्राम पोल्ट्री, तृतीय बांकादा एफसी और चतुर्थ डिसप्ले एफसी पाकोटोड़ा दोनों को 10-10 किलोग्राम पोल्ट्री देकर कमिटी की ओर से पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में भरत, सुभाष, सोना, रोना, गोकुल, कृष्णा और बिपिन आदि का अहम योगदान रहा।