बर्मामाइंस में रक्तदान शिविर को लेकर झामुमो नेता महाबीर मुर्मू ने की तैयारी बैठक
Jamshedpur : रविवार को बर्मामाइंस स्थित झामुमो कार्यालय परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता महाबीर मुर्मू की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर सफल बनाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। इस संबंध में महाबीर मुर्मू ने बताया कि आगामी 11 जनवरी को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन एवं वीर शहीद सुनील महतो की जयंती के अवसर पर अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न गांवों एवं शहर के नेताओं, समाजसेवी एवं युवा साथी ने भाग लिया एवं सकारात्मक भूमिका निभाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक रक्त दान के लिए प्रेरित करेंगे। इसके लिए जिले के सभी चौक चौराहों पर बैनर पोस्टर लगाएंगे ताकि रक्तदान शिविर को सफल बनाया जा सके।
मौके पर दल गोविंदो लोहरा, नंदू सरदार, गोल्डी तिवारी, पप्पू उपाध्याय, विष्णु प्रधान, बमभोला सिंह, सतनाम सिंह, आनंद श्रीवास्तव, मिथुन चक्रवर्ती, बाबलू सोरेन, रायसेन सोरेन, पप्पू यादव, मनोज तांती, दुर्गा प्रसाद हांसदा, चंदन पांडे, बबलू टुडू, रूपेश आहूजा, कृष्णा कामत, बिपिन शुक्ला, लोकेश तिवारी, राजू मुखी, भोला पांडे, अशोक यादव, श्रेहरि नाथ पण्डित, पवन नाग, पिंटू तिर्की, नरेश सोय, मनीष गोप, संदीप सिंह, बबलू गोडसरा, जितेन्द्र सिंह, ललेश शर्मा, करण कालिंदी, प्रतीक दिनकर, रोंटी सिंह, राजेश प्रसाद , प्रदीप सिंह, वर्मा प्रधान, वासु राव, चंदन पांडे, अभय पांडे व विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे।