पटमदा के जोड़सा में मामूली बात को लेकर मारपीट, एक गंभीर
Patamda: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़सा गांव में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे हुई मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि जोड़सा गांव निवासी पेशे से मजदूर देबू दास (36 वर्ष) अन्य दिनों की भांति सुबह में अपने घर से पैदल ही बस पकड़ने के लिए जा रहा था। पीछे से बाइक पर पहुंचा गांव के ही अन्य युवक अभिनाथ सिंह के साथ मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई।
आरोप है कि अभिनाथ ने देबू की लात- घूंसे से जमीन पर गिराकर बुरी तरह से पिटाई कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायलावस्था में वह काम पर जाने की बजाय किसी तरह अपने घर लौट आया और परिजनों को जानकारी दी। लेकिन कुछ देर बाद वह अपने घर में खून की उल्टी करने लगा तो इससे भयभीत हो कर परिजनों ने इसकी सूचना पटमदा थाने को दी। फिर पुलिस ने एम्बुलेंस भेजकर उसे पहले माचा स्थित सीएचसी अस्पताल में इलाज कराया। इसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि पुलिस द्वारा आरोपी युवक अभिनाथ सिंह को हिरासत में लिए जाने की सूचना है। बताते हैं कि दोनों ही युवक जमशेदपुर में मजदूरी करते हैं और नशे का आदी हैं। इस संबंध में पटमदा पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।