बोड़ाम-सात नाला रोड में दुपहिया वाहनों के बीच सीधी टक्कर, 4 घायल, एक टीएमएच रेफर
टीएमएच में भर्ती संतोष कुमार मुंडा
Patamda : सात नाला- बोड़ाम रोड पर बोड़ाम थाना क्षेत्र के बड़तल के पास गुरुवार को बाइक व स्कूटी में आमने – सामने की टक्कर होने से उस पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची बोड़ाम पुलिस की मदद से सभी घायलों को चिकित्सा के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया।
बोड़ाम के बड़ताल स्थित घाटी मोड़ के पास स्प्लेंडर बाइक (संख्या जेएच05डीएच-3764) पर नीमडीह थाना क्षेत्र के चालियामा गांव निवासी संतोष कुमार मुंडा व स्कूटी संख्या जेएच 05डीएम-2648 पर गीता महतो, महेश महतो व विष्णु महतो सवार थे। गंभीर रूप से घायल संतोष कुमार मुंडा को बेहतर इलाज के लिए परिजनों ने टीएमएच में भर्ती कराया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताते हैं कि उनके सिर पर चोट है। पुलिस ने स्कूटी एवं बाइक को जब्त कर लिया है।
बताते हैं कि तामोलिया निवासी विष्णु महतो अपनी मां गीता महतो व भाई महेश महतो के साथ बोड़ाम के चिरुडीह स्थित रिश्तेदार के घर गए थे। तीनों एक स्कूटी पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जबकि स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट के शंकोसाई स्थित कार्यालय में कर्मचारी हैं जो अपने अकेले ही अपने घर लौट रहे थे।