ब्रेकिंग न्यूज: बंगाल से लौटा बाघ पहुंचा बूढ़ाबूढ़ी पहाड़, पंजे के निशान से वन विभाग ने की पुष्टि, ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील
बाटालुका गांव में बाघ के पंजे का निशान दिखाते ग्रामीण।
Patamda: पश्चिम बंगाल के बांदोवान थाना क्षेत्र से रविवार की रात को बेतला राष्ट्रीय उद्यान का एक बाघ पटमदा थाना क्षेत्र के बूढ़ाबूढ़ी पहुंच गया। गोबरघुसी पंचायत के बाटालुका गांव में कंका सोरेन के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह बाघ के पंजे का निशान देख वन विभाग को सूचित किया। इसके बाद वनरक्षी ने मौके पर पहुंचकर निशान को बाघ के होने की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की है।
पश्चिम बंगाल के वन विभाग की टीम द्वारा शनिवार को ली गई तस्वीर।
इस संबंध में गांव के युधिष्ठिर महतो ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने अपने बागान में पंजे का निशान देखा तो भयभीत हो गया फिर इसकी जानकारी अन्य लोगों को देने पर पता चला कि बगल में मौजूद बहादुर सिंह के बागान में भी उसी तरह के निशान हैं। उन्होंने बताया कि दलमा रेंज अंतर्गत बूढ़ाबूढ़ी पहाड़ के इस पार पटमदा का बाटालुका गांव है जबकि उस पार में एमजीएम थाना क्षेत्र का बेको गांव है। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर वनरक्षी ने बेको गांव में भी बाघ के आने की पुष्टि की है। यही बाघ शनिवार की रात को बांदोवान थाना क्षेत्र के सिरका व गंगामान्ना के जंगल में था।
इससे पूर्व कई दिनों तक चांडिल अनुमंडल के चौका व चांडिल थाना क्षेत्र होते हुए बोड़ाम थाना क्षेत्र के चिमटी पहुंचा था जो बाद में बाटालुका के रास्ते बंगाल पहुंच गया था। बताते हैं कि यह बाघ झारखंड के बेतला राष्ट्रीय उद्यान से भटककर इस क्षेत्र में घूम रहा है और विभिन्न जंगलों में बकरी, सूअर, खरगोश व पशुओं का शिकार कर रहा है। फिलहाल बाघ के दुबारा आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।