ठनठनी घाटी में अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायलों में एक की हालत नाजुक
Patamda: टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर पटमदा थाना क्षेत्र के ठनठनी घाटी के समीप हुई सड़क दुघर्टना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बाइक पर सवार उसके 2 अन्य साथी को हल्की चोट है।
इस संबंध में धूसरा निवासी हरिहर सिंह ने बताया कि पटमदा साप्ताहिक हाट से एक बाइक पर तीन युवक लायलम पंचायत के नूतनडीह स्थित अपने गांव लौट रहे थे कि अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से एक टेम्पो में लादकर गंभीर रूप से घायल विजय उरांव को एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है।