जेबीएबी की समस्याओं को लेकर वार्डन ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
Gurabanda: गुडाबांदा प्रखंड के ज्वालकाटा स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राएं कई समस्याओं का सामना कर रही हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को वार्डेन गुरुवारी मार्डी ने विद्यालय की 13 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यालय की चहारदीवारी की उंचाई काफी कम है। इसकी उंचाई बढ़ाते हुए कंटीले तार से घेराबंदी किया जाए, नहाने का पानी निकासी को लेकर कर नाला का निर्माण हो, विद्यालय में 350 छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला गार्डों की तैनाती हो, बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 20 केवीए डीजी एवं सोलर सिस्टम लगाया जाए, कमरे में छात्राओं के सामानों के रखरखाव के लिए रैक का निर्माण, खेल मैदान का समतलीकरण, निकट में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण अन्यत्र ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था, विद्यालय में डीप बोरिंग व चापाकल का निर्माण आदि मांगें शामिल हैं। वार्डेन ने उपरोक्त समस्याओं के समाधान की मांग की है।