सरस्वती पूजा को लेकर बाजार में रही चहल-पहल, पूजन सामग्री की दुकानों में रही भीड़
Patamda: पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न गांवों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की तैयारी रविवार की देर शाम तक पूरी कर ली गई है। विभिन्न क्लबों का पंडाल निर्माण कार्य भी देर रात तक पूरा कर लिया गया है। पूजा को लेकर पटमदा, बेलटांड़, काटिन, बोड़ाम बाजार, भूला मोड़ समेत अन्य जगहों पर स्थित पूजन सामग्रियों की दुकानों में सुबह से देर शाम तक छात्रों की भारी भीड़ रही।
पूजा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। चीनी आलू, बैर, गाजर, सेव, केला समेत अन्य जरूरी सामग्रियों की बिक्री बड़े पैमाने पर हुई। बसंत पंचमी को लेकर बाजार में चहल पहल बढ़ गई है। सोमवार की अहले सुबह से ही क्षेत्र के सभी स्कूलों, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों एवं क्लबों एवं अपने अपने घरों में विधि विधान के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ की जाएगी। इसके लिए बोड़ाम प्रखंड के सुसनी, बारियादा, पटमदा प्रखंड के गाड़ीग्राम, जोड़सा समेत कई गांवों में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है।