अगलगी से जोड़सा में तैयार अरहर के पौधे झुलसे, हजारों का नुकसान
Patamda : पटमदा प्रखंड के जोड़सा गांव के किसान अर्जुन कुंभकार की जमीन पर बीती रात किसी कारणवश आग लग जाने से उसमें तैयार अरहर के पौधे झुलस गए हैं। इस घटना में खेती बर्बाद होने से किसान को हजारों का नुकसान पहुंचा है।
इस संबंध में किसान अर्जुन ने बताया कि खाड़िया डूंगरी स्थित गोड़ा में उन्होंने विभिन्न प्रकार की सब्जियों के साथ-साथ करीब एक बीघा जमीन में दलहन की खेती की है। लेकिन बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग में फसल बर्बाद हो गई।