हरि साधना आश्रम में जिला परिषद फंड से बनेगा शेड, पार्षद खगेन चंद्र महतो ने दिया आश्वासन
Patamda : पटमदा के दगड़ीगोड़ा गांव स्थित श्री श्री हरि साधना आश्रम में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के अंतिम दिन सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अंतिम दिन सपत्नीक पहुंचे पटमदा उत्तरी के जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो ने मंदिर में मत्था टेका व क्षेत्र की खुशहाली हेतु प्रार्थना की।
इस दौरान जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो ने अगले वित्तीय वर्ष में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जिला परिषद फंड की योजना से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आश्रम परिसर में एक टीना शेड निर्माण कराने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने मंदिर में प्रसाद भी ग्रहण किया। आश्रम के मुख्य संचालक शंभु दास बाबाजी ने बताया कि अंतिम दिन भोगराग एवं पश्चिम बंगाल के नदिया जिला से आए हुए गुरुपद दास बाबाजी के द्वारा भागवत पाठ, रामचरित मानस पाठ एवं बांकुड़ा व मेदनीपुर जिले से आए कलाकारों द्वारा बाउल संगीत प्रस्तुत की गई। थाना प्रभारी कमलपुर दीपक कुमार ठाकुर के हाथों 200 साधु संतों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। मौके पर भाजपा नेता कृपासिंधु महतो, अजीत दास, गुणधर घोषाल, प्रेमानंद दास वैरागी आदि मौजूद थे।