डिमना में बाबा तिलका स्मारक समिति ने मनाई बाबा तिलका की 275वीं जयंती, मुख्य चौराहे पर आदमकद मूर्ति स्थापित करने की घोषणा
Jamshedpur : भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद बाबा तिलका माझी की 275वीं जयंती के मौके पर मंगलवार को डिमना के बाबा तिलका माझी चौक में एक जनसभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बाबा तिलका माझी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई इसके उनके योगदान को याद किया गया। बाबा तिलका मांझी स्मारक समिति के सचिव मदन मोहन सोरेन, झामुमो के मानगो प्रखंड अध्यक्ष फतेहचांद टुडू, माझी बाबा रमेश मुर्मू और प्रह्लाद लोहरा आदि ने अपने विचार साझा किए।
स्मारक समिति के सचिव मदन मोहन कहा कि बाबा तिलका माझी भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेताओं में से एक थे, जिनके संघर्ष ने भारत में स्वतंत्रता आंदोलन को मजबूत किया। उनकी वीरता और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाबा तिलका माझी स्मारक समिति की ओर से तिलका मांझी चौक के मुख्य चौराहे पर बाबा तिलका मांझी की आदमकद मूर्ति स्थापित की जाएगी।
फतेहचंद टुडू ने कहा कि बाबा तिलका माझी को अब तक इतिहास में उचित जगह नहीं मिला है। रमेश मुर्मू ने कहा कि स्मारक समिति हमेशा बाबा तिलका माझी के आदर्शों को आगे बढ़ाने का प्रयास जारी रखेगा। सभा का संचालन दीपक रंजीत ने किया। इस अवसर पर राखाल सोरेन, छोटू सोरेन, सोनू सिंह, परमेश्वर दास, सुनील रजक, रंजीत दे, सनातन हांसदा, हैप्पी तंतुबाई, धानु टुडू, विकास गोप, विजय लेयांगी व चन्द्राई सोरेन आदि उपस्थित थे।