बाबा तिलका जयंती पर बिड़रा में 67 यूनिट रक्त संगृहीत
Patamda: वीर शहीद बाबा तिलका मांझी की 275वीं जयंती के मौके पर शहीद स्मारक समिति के बैनर तले मंगलवार को पटमदा के बिड़रा ग्राम संसद भवन में एमजीएम ब्लड बैंक के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के लोगों ने काफी उत्साह के साथ हिस्सा लिया और शाम 4 बजे तक 67 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने पहुंचे पटमदा उत्तरी के जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो व दक्षिणी के जिला पार्षद प्रदीप बेसरा ने समिति के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया।
शिविर को सफल बनाने में समिति के सदस्य सह उप मुखिया गोपाल गोराई, विश्वनाथ महतो, प्रबोध महतो, खांदू सिंह सरदार, विजय कुमार मंडल, मुखिया दीपक कोड़ा मुदी, मानिक चंद्र बेसरा, स्वपन कुमार, विजय महतो, उत्तम महतो, नरेश महतो, मिहिर रजक, चंदन महतो, विकास महतो, आकाश महतो, शुभेंदु महतो, राखाल महतो, सुकदेव मुर्मू, सुकुमार मुर्मू, अजय मुर्मू, कृष्णपद महतो, कृष्णा रजक, प्रदीप महतो, बिंदू वाला महतो, मुकुंदर महतो, समन महतो, पंचायत सचिव रूमा कुमारी, सुभद्रा महतो, चरण महतो के अलावा रक्त संग्रहकर्ता डॉक्टर श्वेता सहाय, हुस्नै आरा, मॉयलेन टोपनो, राघव कुमार, कुमार रितुराज, ओम प्रकाश, स्वेता सुमराई, राजेश कुमार, अनामिका मंडल, रंजन पासवान, सुधाकर सोरेन, अरिल आनन्द व अनूप साहा आदि का सक्रिय योगदान रहा।