हस्ताक्षर अभियान चला झारोटेफ ने की मांग, सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा हो 62 वर्ष
Patamda : झारोटेफ (झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन) द्वारा 7 फरवरी से सभी सरकारी कार्यालय और विद्यालयों में अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ देने, राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 62 वर्ष करने, केंद्रीय कर्मियों की भांति शिशु शिक्षण भत्ता देने आदि मांगों को लेकर पटमदा प्रखंड अध्यक्ष प्रबोध कुमार महतो के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। श्री महतो ने बताया कि यह अभियान आगामी 27 फरवरी तक चलेगा।
अभियान में मुख्य रूप से अदिति विश्वास, अलका कुमारी, रामपद महतो, गोपेश्वर रजक, दीपाली मोदी, सहदेव दास व सौम्य मुखर्जी आदि शामिल हैं।