मुकरूडीह मेला से लौट रहे बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक गंभीर
घटनास्थल पर गिरा खून।
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के मुकरूडीह गांव में मंगलवार की शाम को आयोजित छऊ नृत्य व मुर्गा पाड़ा मेला देखकर लौट रहे 3 युवक सड़क दुघर्टना में घायल हो गए। घायलों में एक युवक की हालत नाजुक बताई जाती है जिसे ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पटमदा के दिघी गांव निवासी सुरेश भुइयां (20) अपने दो साथियों के साथ अपनी बाइक पर मेला देखने के लिए मुकरूडीह गांव गया था। वहां से करीब 10बजे रात को लौटने के क्रम में उसकी बाइक एक टर्निंग पॉइंट पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में सुरेश के सिर पर गंभीर चोट होने से काफी रक्तस्राव हुआ। घटनास्थल पर करीब डेढ़ घंटे तक वह बेहोशी की हालत में पड़ा रहा और बेहोशी की हालत में उसे अन्य साथियों ने बाइक पर बिठाकर ही पहले घर लाया उसके बाद एम्बुलेंस से पहले टीएमएच ले जाया गया। टीएमएच में भर्ती लेने से इंकार करने पर उसे ब्रह्मानंद तामोलिया में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि घटना में उसके साथियों को मामूली चोट है जबकि उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।