आंधारझोर में संत रविदास जयंती पर हरिनाम संकीर्तन शुरू, सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
बोड़ाम में संत रविदास जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते भाजपा नेता मुचीराम बाउरी एवं कार्यक्रम में मौजूद बीडीओ किकू महतो, सीओ रंजीत रंजन व अन्य
Patamda : बुधवार को बोड़ाम प्रखंड के आंधारझोर गांव में संत रविदास जी की जयंती मनाई गई। मौके पर पहुंचे बोड़ाम बीडीओ किकू महतो, सीओ रंजीत रंजन, भाजपा नेता मुचीराम बाउरी, मुखिया रूपा सिंह सरदार व पार्षद प्रतिनिधि माणिक चंद्र महतो, सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो ने रविदास जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी एवं नमन किया।
मौके पर बीडीओ किकू महतो ने कहा कि संत रविदास जी ने गरीब घर में जन्म लेने के बावजूद अपने महान कर्मों की बदौलत आज पूरी दुनिया में पूजे जाते हैं। सीओ रंजीत रंजन ने कहा कि संत रविदास जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलें तो उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को शिक्षित करें।
इस संबंध में समाजसेवी विशाल दास ने बताया कि हर वर्ष की भांति गांव में जयंती कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा 24 प्रहर यानी 72 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है जो शनिवार की सुबह संपन्न होगी। जयंती के मौके पर सैकड़ों लोगों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में सेवानिवृत्त शिक्षक दिलीप महतो, विक्रम सिंह, पंसस महापद सिंह, विशाल दास, निरसिंह रूहिदास, बासुदेव रूहिदास, सुभाष रूहिदास बुद्धेश्वर रूहिदास व दयामय बाउरी समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।