सेवानिवृत्त व उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक हुए शिक्षा मंत्री रामदास के हाथों सम्मानित
सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश प्रसाद मंडल को सम्मानित करते मंत्री रामदास सोरेन।
Jamshedpur: झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्वी सिंहभूम इकाई की ओर से बुधवार को आदिवासी एसोसिएशन हॉल सीतारामडेरा में आयोजित जिला स्तरीय वार्षिक वन भोजन सह मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए। इस दौरान संघ के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल ने शिक्षा मंत्री को 8 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए उसे पूरा करने का आग्रह किया। मंत्री ने सभी जायज मांगों को पूरा करने का विश्वास दिलाया।
मौके पर शिक्षा मंत्री रामदास के हाथों जिले के दामोदरपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय से हाल में सेवानिवृत्त हो चुके आदर्श शिक्षक जगदीश प्रसाद मंडल के अलावा अन्य विद्यालयों से सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों अच्युत कुमार दास व गौरीशंकर षड़ंगी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों प्रदीप कुमार एवं विष्णुपद रजक को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संघ के पटमदा प्रखंड अध्यक्ष डॉ. समीर कुमार, सुधीर चंद्र मुर्मू, कृष्ण चंद्र दास समेत काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।