पटमदा के 4 स्कूलों के 160 बच्चों को मिला उन्नति का पहिया
Patamda: पटमदा प्रखंड परिसर में सोमवार को कल्याण विभाग द्वारा उन्नति का पहिया योजना के तहत आवंटित पटमदा के गेंगाडा, बांगुड़दा, गोपालपुर व काश्मार स्कूल के 160 छात्र- छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्कूल तक पहुंचने में सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से साइकिल उपलब्ध कराई गई है ताकि बच्चे समय पर स्कूल पहुंच सके। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी विधायक मंगल कालिंदी के हाथों सैंकड़ों विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण किया जा चुका है।
मौके पर बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, पटमदा दक्षिणी के जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अभय कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।