महाशिवरात्रि पर दलमा बूढ़ा बाबा एवं पटमदा-बोड़ाम के शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
दलमा शिव मंदिर में लगी भक्तों की लाइन एवं आगुईडांगरा सिंगी बांध बड़तल शिव मंडप में पूजा करते सूर्यकांत दास।
Patamda : महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। अधिकांश शिव मंदिर व मंडपों में सुबह से शाम तक घंटों लाइन में लगकर खासकर महिलाओं ने बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। पटमदा प्रखंड के शक्तिश्वर शिव मंदिर जोड़सा, लच्छीपुर शिव मंदिर, बांसगढ़ शिव मंदिर, लावा सार्वजनिक शिव मंदिर, आगुईडांगरा सिंगी बांध बड़तल शिव धाम, पटमदा ब्लॉक कॉलोनी शिव मंदिर, काटिन शिव मंदिर, कुमीर शिव मंदिर, बनकुंचिया शिव मंदिर जबकि बोड़ाम प्रखंड के लावजोड़ा शिव मंदिर, कुइयानी शिव मंदिर, लायलम शिव मंदिर, दलमा बूढ़ा बाबा शिव मंदिर, बोड़ाम थाना परिसर शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में दिन भर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। पूजा अर्चना के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
लावजोड़ा शिव मंदिर में पूजा करते पूर्व पार्षद स्वपन कुमार महतो व अन्य।
दलमा बूढ़ा बाबा सेवा समिति द्वारा दलमा में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। यहां मंगलवार की शाम से भक्तों ने पैदल व विभिन्न माध्यमों से चढ़ना शुरू कर दिया था और अहले सुबह से लाइन में लगकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। यहां पुजारी के रूप में लाया तपन सिंह व सुखदेव सिंह ने पूजा संपन्न कराई। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्ता, नारियल, धतूरा, भांग व पुष्प अर्पित किए।
शिव महायज्ञ के दौरान उपस्थित श्रद्धालु।
आगुईडांगरा गांव में महाशिवरात्रि के मौके पर पुजारी सूर्यकांत दास गोस्वामी की ओर से शिव महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें पूर्णानंद ब्रह्मचारी एवं किशोर षड़ंगी ने यज्ञ संपन्न कराया। इसके अलावा शाम को लीला कीर्तन, बाउल संगीत एवं महामंत्र संकीर्तन आदि धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। यहां आगुईडांगरा, तिलाबनी, चड़कपाथर, पवनपुर, जाल्ला व लोवाडीह आदि गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया गया। आयोजन को सफल बनाने में ग्राम प्रधान बाघाम्बर सिंह, पोलाराम सिंह, हरेंद्र नाथ महतो, दीपंकर महतो, सनातन रजक, हीरालाल महतो, आदित्य दास, अजीत प्रमाणिक, भक्तरंजन दास, निरंजन रजक, रतन सिंह, रामपद सिंह, प्रभाकर सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान है।
आगुईडांगरा में खिचड़ी का प्रसाद वितरण करते कमेटी के सदस्य एवं ग्रहण करते लोग।
सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश प्रसाद मंडल ने बताया कि पहले की तुलना में पिछले एक दशक में क्षेत्र की युवा पीढ़ी में भगवान के प्रति आस्था और विश्वास में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि अब परिवार की महिलाएं ही नहीं बल्कि युवा पीढ़ी के लोग भी श्रद्धापूर्वक विभिन्न मंदिरों व पूजा स्थलों पर दिनभर उपवास रखने के बाद लंबी लाइनें लगकर पूजा कर रहे हैं जो शुभ संकेत है। उन्होंने बताया कि खासकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोग काफी जागरूक हुए हैं और धार्मिक अनुष्ठान में भाग ले रहे हैं।