नाकाफी साबित हो रही 200 यूनिट की मुफ्त बिजली योजना, हुकिंग कर बोड़ाम में चला रहे थे एसी, कार्रवाई
Patamda: राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने अपने चुनावी वादे के मुताबिक जनता के लिए 200 यूनिट की मुफ्त बिजली योजना को बरकरार रखा है ताकि गरीब परिवार के लोग भी अपने घरों में विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर सके और उनके घर में रोशनी पहुंचे। लेकिन उपभोक्ताओं की बात करें तो उनके लिए 200 यूनिट की बिजली भी नाकाफी साबित हो रही है। क्योंकि उन्हें सिर्फ बिजली के बॉल्ब और पंखे ही नहीं चलाना है बल्कि मुफ्त की बिजली में एसी का मजा भी लेना है। यही वजह है कि बुधवार को झारखंड विद्युत ऊर्जा वितरण निगम लिमिटेड के मुख्यालय के निर्देश पर पटमदा के कनीय विद्युत अभियंता प्रत्यूष आनंद ने छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान बोड़ाम थाना क्षेत्र के पगदा गांव में हुकिंग कर एसी चलाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया और उसके खिलाफ साढ़े 8 हजार का जुर्माना लगाया गया। अभियान के क्रम में पगदा गांव में विष्णुपद महतो को 5,700 रुपए का जुर्माना लगाया गया है, गोलक गोराई को 8,500 रुपए, सुब्रत कुमार महतो को 4,300 रुपए, बलराम प्रमाणिक को 2,400 रुपए। लायलम गांव के छाड़डूंगरी टोला में शिबू कच्छप को 5,700 रुपए एवं शंकर कच्छप को 5,700 रुपए का जुर्माना लगाते हुए बोड़ाम थाना में कनीय अभियंता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बताया जाता है कि कुछ उपभोक्ताओं का कनेक्शन पूर्व में अधिक बकाया होने की वजह से काट दिया गया था और राज्य सरकार से बिल माफ किए जाने के बाद आरसी डीसी का रसीद कटवाए बिना लगातार हुकिंग करते हुए विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था। अभियान में लाइनमैन सुरेश रजक, भोलानाथ माझी व अन्य कर्मचारी शामिल थे।