होली के मद्देनजर पटमदा व बोड़ाम थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न
Patamda: पटमदा थाना परिसर में गुरुवार को रंगों का त्योहार होली को लेकर शांति समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सह जिला पार्षद प्रदीप बेसरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पटमदा बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, थाना प्रभारी करमपाल भगत आदि शामिल हुए। बैठक में बीडीओ ने कहा कि होली पर्व पर एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने सभी को होली पर्व की अग्रिम शुभाकामनाएं दीं। सीओ ने कहा कि शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाएं।
विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है और सभी की सहमति से ही रंग लगाना चाहिए। थाना प्रभारी करमपाल भगत ने कहा कि जो लोग विधि व्यवस्था को बिगाड़ने का काम करेगा उस पर कानूनी कारवाई की जाएगी। उन्होंने किसी को भी जबरदस्ती रंग नहीं लगाने की अपील की। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, सांसद प्रतिनिधि महाबीर महतो , झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, पंचानन दास, मुखिया परमेश्वर सिंह, केदारनाथ माझी, खगेन सिंह, गोपाल गोराई, बिरिंची महतो, नीलरतन पाल, खांदु सिंह आदि उपस्थित थे। दूसरी ओर बोड़ाम थाना परिसर में भी होली के मद्देनजर बीडीओ किकू महतो की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार समेत समिति के अन्य कई लोग मौजूद थे।