आजादी के बाद पहली बार तुंगबुरू में बनेगी पक्की सड़क, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से 2 किमी की स्वीकृति
Patamda: पटमदा प्रखंड की जोड़सा पंचायत अंतर्गत तुंगबुरु गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से स्वीकृत 2 किमी पक्कीकरण सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ शनिवार को किया गया। सारजमली से तुंगबुरु भाया चिथलगोड़ा तक करीब 2 किमी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास होने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, सांसद प्रतिनिधि महाबीर महतो, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा व मुखिया जबा रानी सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर कार्य का शिलान्यास किया। इसकी प्राक्कलित राशि 2 करोड़ 82 लाख रुपए है।
योजना का ठेका मुद्रिका इंफ्रास्टिल प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर को मिला है। इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि विधायक मंगल कालिंदी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती एवं पिछड़े क्षेत्रों की सभी कच्ची सड़कों का कालीकरण एवं पीसीसी ढलाई निर्माण हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सभी जर्जर सड़कों की मरम्मत भी तेजी से करवाई जा रही है ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके। ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को आज पूरा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पटमदा प्रखंड मुख्यालय जोड़ने वाली यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। तुंगबुरु निवासी छुटुलाल माझी ने बताया कि आजादी के बाद पहली इस सड़क का निर्माण होने से समय और ईंधन की बचत होगी। इस सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर होने के कारण ग्रामीणों को अतिरिक्त दूरी तय करते हुए दूसरी सड़कों से सफर करना पड़ता है अब उससे मुक्ति मिलने की उम्मीद है।
मौके पर झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, रुपेण सिंह, जागरण पाल, छुटुलाल माझी, कृष्णमोहन कुंभकार, गोविंद सिंह, संजय सिंह, धीरेन टुडू, अंबुज पाल व स्वपन महतो आदि उपस्थित थे।
पटमदा में विधायक प्रतिनिधि ने किया स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास
Patamda: जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के पटमदा प्रखंड विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने पटमदा प्रखंड परिसर में लावा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इसकी स्वीकृति जिला परिषद से 15 वें वित्त आयोग की निधि से मिली है। इस दौरान जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, सांसद प्रतिनिधि महाबीर महतो, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, संजय सिंह, सुजीत महतो, विमल मंडल, कृष्ण मोहन कुंभकार, सिजेन हेंब्रम, स्वपन महतो, साधुपद दास आदि उपस्थित थे। इस संबंध में चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि 15 वें वित्त विभाग से करीब 54 लाख रुपए से स्वीकृत योजना का निर्माण कार्य मेसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन जमशेदपुर को मिला है। उन्होंने बताया कि विधायक मंगल कालिंदी के अथक प्रयास से स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। स्वास्थ्य उपकेंद्र बन जाने से लावा पंचायत के लोगों को इलाज में सुविधा मिलेगी।