पटमदा में किसान मेला आयोजित, आलू में निपेन व टमाटर में राहुल को पहला पुरस्कार
Patamda: पटमदा प्रखंड परिसर में शनिवार को आत्मा समेति सहाय्य अनुदान योजना के तहत प्रखंड स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा, सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू एवं प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान पटमदा प्रखंड के विभिन्न गांव से किसानों द्वारा लाए गए विभिन्न वैरायटी के साग-सब्जियों का मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले किसानों को बारी-बारी से सम्मानित किया गया।
मौके पर उपस्थित सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने कहा कि किसान ही इस देश का अभिमान है, किसान हमारे अन्नदाता है और देश की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि मूल रूप से किसानों का जितना विकास होना चाहिए अब तक नहीं हो पाया है। केंद्र और राज्य की सरकार लगातार किसानों के आर्थिक व्यवस्था में सुधार के लिए प्रयासरत है। इस दौरान बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी देव कुमार, बीटीएम सुशील कुमार महतो, प्रवीर कुमार महतो, जितेन रूहिदास, चैताली दत्त, संजय महतो समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।
पुरस्कार पाने वाले किसान चना – द्विजपद महतो, कोहड़ा – वंशी महतो, पपीता- अंजना महतो, मसुर – चांदमणि महतो, सरसों- अनिमेष मंडल, आलू – निपेन मंडल, टमाटर – राहुल महतो आदि शामिल थे।