किसान मित्रों ने मंत्री के नाम विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू को सौंपा ज्ञापन, विभागीय बहाली में 50 प्रतिशत आरक्षण की मांग
Patamda: पटमदा प्रखंड परिसर में आयोजित प्रखंड स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान शनिवार को झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ ने विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू को कृषि मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। कहा गया कि वर्तमान में राज्य में कार्यरत किसान मित्रों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए दिया जा रहा है जो कार्य के अनुसार काफी कम है। किसान मित्रों ने कहा कि उन्हें विभिन्न प्रकार के कार्य कराए जाते हैं। किसान मित्रों ने सरकार से उनको कुशल मजदूर के बराबर मानदेय का भुगतान करने, किसान मित्रों के आश्रितों को नौकरी दिए जाने, कृषि विभाग की बहाली में 50% आरक्षण दिए जाने, किसान मित्रों को बीमा भत्ता देने एवं किसान मित्रों की उम्र सीमा 65 वर्ष तक सुनिश्चित करने की मांग शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के मुरारी मोहन लाल, विजय कुमार प्रामाणिक, जगन्नाथ महतो, विकास चंद्र मंडल, साधु पद महतो, त्रिलोचन महतो, चित्त रंजन महतो व अजित महतो आदि उपस्थित थे।