न्यूजीलैंड पर 4 विकेट से भारत की जीत पर जमकर हुई आतिशबाजी
Patamda : भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। यह टीम इंडिया का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है। इससे पहले भारत ने 2002 सौरव गांगुली की कप्तानी और 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। 12 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में दुबई में धमाकेदार जीत के साथ इंडियन क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का अपना तीसरा टाइटल जीता है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। भारतीय टीम ने 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच को 6 विकेट से जीत लिया।
आज का मैच देशवासियों के लिए काफी अहम था इसलिए क्रिकेट प्रेमियों खासकर युवा वर्ग के लोग अंतिम समय तक स्मार्टफोन, टीवी या विभिन्न माध्यमों से आंखों देखी हाल देखने में लगे हुए थे। इधर पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न चौक- चौराहों में जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी हुई। युवाओं ने भारतीय टीम की जीत पर जश्न मनाया।