उपायुक्त अनन्य मित्तल ने दांदूडीह में किया प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
Patamda: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल सोमवार को पश्चिम बंगाल सीमा से सटे पटमदा प्रखंड की ओड़िया पंचायत के दांदूडीह गांव पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री सारथी कौशल विकास योजना से सिलाई कढ़ाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए एक केंद्र का उद्घाटन किया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान उपायुक्त ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण भी किया।
बताते हैं कि सरकार द्वारा बेरोजगार युवक, युवती व महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री सारथी कौशल विकास योजना के तहत सिलाई कढ़ाई एवं कंप्यूटर सीखने के लिए प्रशिक्षण दी जाएगी। प्रशिक्षण के 3 माह के अंदर कहीं नियोजन नहीं होने पर सरकार उन्हें बेरोजगारी भत्ता देगी। दूसरी ओर उपायुक्त से मिलने पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने मौखिक रूप से क्षेत्र के क्रशर -खदानों से होने वाली प्रदूषण व अन्य समस्या के बारे में उन्हें अवगत कराया। उपायुक्त ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह क्षेत्र का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेंगे।