अलकतरा फैक्ट्री के पास हुई दुर्घटना में बोड़ाम के 6 लोग घायल, टेम्पो और कार में सीधी टक्कर के बाद खाई में गिरी गाड़ियां
Patamda: बोड़ाम थाना अंतर्गत डिमना लेक से सटे अलकतरा फैक्ट्री के पास नाला में एक टेम्पो और कार गिर गई। घटना में टेम्पो पर सवार उसका चालक व बोड़ाम निवासी एक महिला की हालत गंभीर बताई जाती है। जबकि अन्य करीब आधे दर्जन लोगों को भी चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक बोड़ाम गांव निवासी पुष्पा गोप अपनी पुत्रवधु व बेटियों के साथ एक टेम्पो पर सवार होकर जमशेदपुर जा रही थी। टेम्पो के अलकतरा फैक्ट्री पार करते ही विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां करीब 50 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
घटना सोमवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे की है। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई और घटनास्थल पर मची चीख पुकार सुनकर मदद के लिए लोग आगे आए। रास्ते से गुजर रहे एक कार सवार ने घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। बताते हैं कि टेम्पो में बच्चों समेत 6 लोग सवार थे जबकि कार पर 2 युवक थे।