अवैध शराब की चुलाई व बिक्री बंद कराने की मांग पर उत्पाद विभाग एवं बोड़ाम थाने को एसएचजी की महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर स्थित उत्पाद विभाग के कार्यालय में शिकायत को पहुंची ग्रामीण महिलाएं
Patamda : बोड़ाम थाना क्षेत्र के लायलम को शराब मुक्त पंचायत बनाने में सहयोग को लेकर सोमवार को एसएचजी से जुड़ी महिलाओं ने उत्पाद विभाग के कार्यालय व संबंधित थाना को सौंपा ज्ञापन है। गांव की महिलाओं ने संबंधित अधिकारियों को बताया कि पिछले एक माह से पंचायत के विभिन्न गांवों में विभिन्न महिला समूह द्वारा घूम-घूम कर गांव में अवैध महुआ शराब की बिक्री एवं शराब चुलाई की भट्टी को बंद करने के लिए चेतावनी दी जा चुकी है।
इसके बावजूद क्षेत्र में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है। आंदोलनकारी महिलाओं द्वारा जबरदस्ती करने पर शराब माफिया मारपीट में उतारू हो रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि गांव में चुलाई किए जा रहे अवैध महुआ शराब जहरीला होने के कारण आए दिन गांव के लोगों की मौतें हो रही है। गांव की महिलाएं विधवा हो रही हैं, बच्चे अनाथ हो रहे हैं। घर-घर में छोटी-छोटी बातों को लेकर शराब के नशे में विवाद बढ़ रहे हैं। अब तक गांव की दर्जनों महिलाएं कम समय में ही विधवा हो चुकी हैं। महिलाओं के साथ इस अभियान में पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधान भी शामिल हैं। महिलाओं की शिकायत के बाद उत्पाद विभाग के अधिकारी ओम प्रकाश एवं प्रेम उरांव द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन महिलाओं को दिया गया है।